बैतूल : शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में आज भारतीय वायु सेना के अधिकारियों सार्जेंट बी. एस. राणा एवं कार्पोरल आशुतोष द्वारा अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की 315 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने अतिथि अधिकारियों का परिचय देते हुए अतिथि अधिकारियों से आग्रह किया कि अग्निवीर के संबंध में कई भ्रांतियां जनमानस में है जिसे दूर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपस्थित वायु सेना अधिकारियों द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती के नियमों आवश्यक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करे, किन-किन योग्यताओं के कितने बोनस अंक होंगे, कितने स्तर पर परीक्षा होगी, फिटनेस में क्या आवश्यक होगा, प्रतिस्पर्धा किससे होगी, सेवा की अवधि क्या होगी, सेवा के दौरान और बाद में क्या लाभ होंगे आदि की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। प्रेजेंटेशन में वायु सेना का इतिहास, वायु सेना में कार्यरत विमानों, हेलीकॉप्टरों और सेना की कार्यप्रणाली और वायु सेना द्वारा विभिन्न अवसरों पर किए गए पराक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनिता पाटील विवेक दायमा, रामनारायण गंगारे, सचिन सरले श्रीमती रजनी देशमुख, संदीप धुर्वे रूपसिंह बारस्कर, महेश चौधरी दुर्गेश भल्लावी, एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सुश्री प्रतिमा गौरे द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्लेसमेंट आफिसर विवेक दायमा द्वारा किया गया।
Views Today: 4
Total Views: 294