राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जांच शिविर का आयोजन

schol-ad-1

बैतूल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2025 को जिला जेल बैतूल में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जांच शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें 37 बंदियों की स्क्रीनिंग की गईजिसमें 2 एमबी एवं 1 पीबी केस खोजे गये 3 मरीजों को एमडीटी की दवाई दी गई। शेष 34 बंदी त्वचा रोग के पाये गये जिन्हें दवाई वितरण की एवं लगभग 490 बंदियों को कुष्ठ की जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में जेल अधिकारी योगेन्द्र तिवारीडीपीएम डॉ विनोद शाक्यएनएमए एल आर सागरेएनएमए राजेश मेहतोफार्मासिस्ट सनद पंडाग्रेमेल नर्स विशाल जेम्स उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 322

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!