बैतूल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2025 को जिला जेल बैतूल में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 37 बंदियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 2 एमबी एवं 1 पीबी केस खोजे गये 3 मरीजों को एमडीटी की दवाई दी गई। शेष 34 बंदी त्वचा रोग के पाये गये जिन्हें दवाई वितरण की एवं लगभग 490 बंदियों को कुष्ठ की जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में जेल अधिकारी योगेन्द्र तिवारी, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, एनएमए एल आर सागरे, एनएमए राजेश मेहतो, फार्मासिस्ट सनद पंडाग्रे, मेल नर्स विशाल जेम्स उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 322