बैतूल : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नवीन योजना नालसा मानसिक रूप से बीमार तथा बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएँ योजना, 2024 के क्रियान्वयन हेतु गठित विधिक सेवा इकाई मनोन्याय के सदस्यों का 02 दिवसीय ओरिएण्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिव बालक साहू द्वारा मानसिक रूप से बीमार और आरोपित व्यक्तियों के संबंध में न्यायालय द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी तथा ऐसे व्यक्तियों की उनके चिन्हित किये जाने से लेकर इलाज किये जाने तक के विभिन्न स्तरों तक ध्यान देने योग्य बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी व ऐसे अक्षम व्यक्ति हमारे समाज का हिस्सा है और उनकी समस्याओं का सकारात्मक रूप से हल किये जाने की आवश्यकता है।
सचिव डॉ. कु. महजबीन खान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत सदस्यों द्वारा ऐसे मानसिक रोगियों के चिन्हित होने पर आवश्यक कानूनी सलाह व सहायता के साथ-साथ मानसिक रोगियों की उनके अधिकारों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिला चिकित्सालय से क्लीनिकल साकोलाजिस्ट ममता सोने द्वारा मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला चिकित्सालय के कक्ष नंबर 17 में निःशुल्क इलाज व दवाईयों उपलब्ध होने की जानकारी दी।
डिफेंस काउंसल सुनील कुमार मोरे द्वारा नालसा मानसिक रूप से बीमार तथा बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएँ योजना, 2024 अंतर्गत मानसिक रोगी के चिन्हित किये जाने से लेकर उसके इलाज होने तक प्रत्येक चरण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व संबंधित व्यक्तियों व संस्थाओं की भूमिका की जानकारी दी।
डिफेंस काउंसल अजय सिंह सिरसाम द्वारा यूनिट के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी तथा कार्यों की जानकारी दी तथा मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 तथा नालसा योजना की जानकारी दी।
डिफेंस काउंसल सुश्री प्रियंका चौरसिया द्वारा यूनिट के सदस्यों के मध्य मानसिक रोगी को होने वाली विभिन्न समस्याओं एवं स्थितियों की पर्ची वितरित कर ऐसे परिस्थिति में सदस्यों द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के बारे में प्रतिभागियों से अपने विचार व्यक्त कराये गये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय द्वारा नालसा योजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला चिकित्सालय, पुलिस प्रशासन तथा एन.जी.ओ. की भूमिका की जानकारी दी।इस प्रकार दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 304