प्रधानमंत्री श्री मोदी आज करेंगे संपत्ति कार्ड वितरित

schol-ad-1

जिला स्तरीय कार्यक्रम जे एच कॉलेज में होगा आयोजित

  बैतूल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। यह वितरण 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांवों और 230 से अधिक जिलों में संपत्ति मालिकों को किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद भी किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 12:30 में जे एच कॉलेज बैतूल में आयोजित होगा। केंद्र से प्रसारित कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रसारण किया जाएगा। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का भी वितरण किया जाएगा। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

      गौरतलब है कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना है। इसके तहत गांवों में बसे हुए क्षेत्रों में घरों के मालिकों को स्वामित्व अधिकार’ प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के तहत सर्वेक्षण के लिए नवीनतम ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह योजना संपत्तियों के मुद्रीकरणबैंकों से कर्ज लेने में सहूलियतसंपत्ति से जुड़े विवादों को कम करनेग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और संपत्ति कर का बेहतर आकलन करने और गांव स्तर की समग्र योजना बनाने में मदद करती है।

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!