प्रभात पट्टन में विकासखंड स्तरीय विकास कार्यों की भी करेंगे समीक्षा
बैतूल : लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल 18 जनवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी श्री पटेल शनिवार को सुबह 11 बजे बैतूल पहुंचेंगे और यहां जे एच कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के ई वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे प्रभातपट्टन पहुंचेंगे और यहां जनपद कार्यालय प्रभातपट्टन में विकासखण्ड स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में विकासखंड प्रभात पट्टन एवं मुलताई के विकास कार्यों की समीक्षा होगी। समीक्षा उपरांत प्रभारी मंत्री श्री पटेल भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 220