अनोखा तीर, हंडिया। नेशनल हाईवे 47 पर शुक्रवार को बागरूल के पास हाइवे मार्ग का कार्य कर रही पोकलेन मशीन से हंडिया से हरदा को पेयजल की पूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे हरदा के कई वार्ड में पेयजल की अपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। इस संबंध में हंडिया जल संयंत्र में पाइप लाइन का कार्य देख रहे संतोष राठौर ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे बॉगरूल के पास हाइवे पर मार्ग का निर्माण कार्य कर रही पोकलैंड मशीन का आगे का सिरा पाइप लाइन से टकरा गया। जिससे पाईप क्षतिग्रस्त होने से पानी फैल गया। वहीं अधिकांश हरदा के वार्ड में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
इनका कहना है….
बागरूल के पास नेशनल हाईवे पर जेसीबी मशीन से मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसमें जेसीबी मशीन चालक द्वारा लापरवाही के चलते पाईप लाइन पर जेसीबी मशीन का पंजा लगने से पाइप लाइन फूट गई है। जिससे पाइप लाइन से जल अपूर्णता प्रभावित होगी।
संतोष राठौर, जल संयंत्र, हंडिया
Views Today: 2
Total Views: 210