अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में शनिवार को बिजली कंपनी द्वारा सब्जी मंडी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता राकेश सिलोरिया के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस दौरान शहर के सात प्रमुख क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जोशी कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, सरदार मोहल्ला, बह्मलोक कॉलोनी, बस स्टैंड क्षेत्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र और गुर्जर बोर्डिंग शामिल हैं। बिजली कंपनी ने नागरिकों से इस असुविधा के लिए सहयोग मांगा है। कंपनी ने निवासियों को सलाह दी है कि वे अपनी दैनिक गतिविधियों की योजना इसी के अनुसार बनाएं, जिससे उन्हें कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। यह मेंटेनेंस कार्य नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
Views Today: 10
Total Views: 198