अनोखा तीर, हरदा। अतिथि शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में 19 जनवरी को शहर में अतिथि शिक्षको का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवार और समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील परिहार मुख्य अतिथि रहेंगे। हरदा जिले के दोनो संगठनों के अध्यक्ष सादिक खान, वशिष्ट यादव ने जिले के समस्त कार्यरत एवं बाहर हो चुके अतिथि शिक्षकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं। इस सम्मेलन में जिले के आलावा पड़ोसी जिले देवास, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल के अतिथि शिक्षक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन पश्चात संगठन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमे आगामी आंदोलन की रणनीति से अवगत कराया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 176