परधान समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय परधान जन जाति उत्थान संगठन की जिला इकाई के तत्वाधान में संगीत गुरु हीरसुखा पाटालीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 19 जनवरी रविवार को मंडी प्रांगण हरदा में परधान समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी परधान के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विगत दो वर्षों में शासकीय सेवा में चयनित एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा की जाएगी। परधान समाज के सभी सामाजिक बंधुओं, माताओं बहनों, युवक युवतियों, छात्र छात्राओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Views Today: 2

Total Views: 198

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!