–बैतूल में हुई संभाग स्तरीय अधिकारी कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता
अनोखा तीर, हरदा। संभाग स्तरीय अधिकारी कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बैतूल में किया गया। जिसमें हरदा जिला दल के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया। जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में व्यायाम शिक्षक निरेंद्र सेवारिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में व्यायाम शिक्षक रामनिवास जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंकित सोलंकी प्राथमिक शिक्षक बासीगड, द्वितीय पुष्पराज गुर्जर प्राथमिक शिक्षक गोमगांव एवं तृतीय स्थान पर दीपक भाभर प्राथमिक शिक्षक भुराली रहे। इसी प्रकार लंबीकूद में अंकित रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक बिचपुरी सर्कुलर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर पुष्पराज गुर्जर रहे। इसी प्रकार कबड्डी में पुरुष वर्ग में हरदा जिला विजेता रही एवं महिला वर्ग में हरदा जिला कबड्डी दल उपविजेता रही। सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी भीम सिंह विशेला, डीपीसी बलवंत पटेल ने बधाई दी।
Views Today: 2
Total Views: 144