नशा करके गाड़ी न चलाएं

schol-ad-1

 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया यातायात नियमों के पालन करने का संदेश

अनोखा तीर, हरदा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल हरदा एवं नेहरू युवा केंद्र हरदा के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। साथ ही नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी द्वारा यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु में जानकारी दी गई जिसमें नशा करके, मोबाइल बात करते हुए, बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए, हेतु लोगो को जागरूक किया। साथ ही घंटाघर चौराहे पर वाहन चालको को यातायात नियमों की समझाइश दी गई। इसके साथ ही यातायात पुलिस थाना से एसआई श्री राय एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रयास सामाजिक संस्था हरदा के सीईओ नीरज गुर्जर द्वारा भी सड़क सुरक्षा हेतु उपस्थित लोगों को यातायात नियमों पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम में मयंक शर्मा, ऋषभ बैरागी, सत्यम सेन, नमन तंवर, निलेश बरेठा, हितेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Views Today: 6

Total Views: 132

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!