– 103.39 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण
तरूण मेहरा, सेमरी हरचंद। ग्राम सेमरी हरचंद के नवीन पंचायत भवन परिसर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 103.39 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम-नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नागरिकों को संबोधित करते हुए शासन की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि सेमरी हरचंद के युवा सरपंच चेतन मीना ग्राम पंचायत में कई जनहित कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। सेमरी हरचंद को नगर पंचायत बनाने राज्यसभा सांसद विधायक और हम मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं। सेमरी की प्रसिद्धी कई कामों में है, हम यहां अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज हो इसके लिए प्रयास करेंगे। लोकसभा में मेरे द्वारा गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की बात रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनेकों योजनाओं का लाभ हम जनता को दिला रहे हैं, हमें जो मिला है पर्याप्त है। जनता के लिए और भी लगातार प्रयास हम करते रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन, अतिरिक्त कक्ष, रेन बसेरा, पेवर ब्लॉक, आंगनवाड़ी सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन हुआ, जो बहुत सुंदर व्यवस्थित और सर्व सुविधा युक्त है। विशेषकर आंगनबाड़ी भवन जो कि सरकार की मंशा है कि पूरे देश में उनका अपना स्वयं का भवन हो। आज यहां आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 8 का भवन बनकर तैयार हुआ है इसके लिए मैं शुभकामनाएं देती हूं।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमरी हरचंद ग्राम पंचायत सुंदर सुशोभित सरपंच चेतन मीणा द्वारा बनाई गई है। जिसके लिए इनका स्वागत होना चाहिए और बधाई के पात्र हैं। सेमरी हरचंद हमारे परिवार के सदस्य के नाम यह गांव है। यहां हम इस गांव में 30 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल आपके बच्चों को पढ़ने के लिए देने का काम करेंगे। सेमरी हरचंद में कभी भी विकास कार्यों की कमी नहीं आने दूंगा। सेमरी हरचंद को नगर पंचायत बनाने का काम भी हम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वामित्व योजना मध्य प्रदेश की धरती पर सबसे पहले लागू हुई है। जिस जगह पर आप रह रहे हैं उसके आप परमानेंट मालिक बन गए और आप आपको उस जगह के पट्टे भी मिलने जा रहे हैं। बात करें सड़कों की तो सबसे ज्यादा सड़क सोहागपुर विधानसभा में बनी है। सेमरी हरचंद से जमुनिया तक डिवाइडर युक्त सड़क बन रही है वह सड़क अच्छी बनेगी। आगे भाजपा नेता सतपाल पलिया एवं पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने भाजपा की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाया। जनपद पंचायत सीईओ संजय मंडल एवं सोहागपुर एसडीम अश्विन राम चिरामन द्वारा ग्राम में स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत स्टाफ की तारीफ की गई। वहीं अपने खेतों की नरवाई ना जलाने को लेकर मंच के माध्यम से ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।
छात्र-छात्राओं को किया साइकिल वितरण
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग की योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा नि:शुल्क साइकिल वितरण के साथ एक करोड़ रुपए से अधिक कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया जिसमें नवीन पंचायत भवन जिसकी लागत 21.80 लाख, पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण – जिसकी लागत 7.05 लाख, श्रमिक रेन बसेरा निर्माण कार्य जिसकी लागत 10 लाख, पंचायत भवन परिसर में पावर ब्लॉक कर जिसकी लागत 6.23 लाख, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 8 भवन निर्माण कार्य जिसकी लागत 5 लाख, स्टॉप डैम निर्माण कर फूंदना नाला 1 जिसकी लागत 16.23 लाख, तीन सेट निर्माण सप्ताहिक बाजार में जिसकी लागत 6.33लाख, भूमि पूजन स्टॉप डैम निर्माण कार्य फूंदना नाला नंबर 2 जिसकी लागत 12.25 लाख, आरसीसी नाली निर्माण कर झब्बू लाल के घर से तनवीर के घर की ओर कुशवाहा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 जिसकी लागत 18.50 लाख रुपए शामिल है। ग्राम के सरपंच चेतन मीणा द्वारा ग्राम पंचायत की तरफ से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में दर्शन सिंह चौधरी सांसद, माया नारोलिया राज्यसभा सांसद, सविता दीवान शर्मा पूर्व विधायक, सतपाल पलिया, सुरेश पटेल जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र मीना, लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड अधिकारी जीपी मेहरा, इन्दर सिंह मीना, सोहागपुर एसडीएम अश्विन राम चिरामन, सीईओ संजय मंडल, वह शासकीय विभागों के अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच चेतन मीना, योगेश मालवीय मंडल अध्यक्ष, प्रेम खंडेलवाल, महेंद्र शर्मा, मंगेश माहेश्वरी, राघव पटेल, नरेंद्र कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, ग्राम पंचायत सचिव नागेंद्र सराठे, रोजगार सहायक निर्मल सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
दैनिक अनोखा तीर के वार्षिक कैलेंडर पंचांग का विमोचन
फोटो 12-13
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायत सेमरी हरचंद शिविर में शामिल होने पहुंचे भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों द्वारा दैनिक अनोखा तीर के वार्षिक कैलेंडर पंचांग का विमोचन किया गया। जिसमें लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया विधायक, विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, जनपद सीईओ संजय मंडल, सोहागपुर एसडीएम अश्विन राम चिरामन, ग्राम के सरपंच चेतन मीणा, लोक निर्माण विभाग की रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी जीपी मेहरा, भाजपा नेता सतपाल पलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश मालवीय सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सेमरी हरचंद अनोखा तीर संवाददाता तरुण मेहरा एवं सोहागपुर संवाददाता रीतेश साहू द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कराया गया। सांसद दर्शन सिंह ने अनोखा तीर के वार्षिक कैलेंडर की सराहना करते हुए कहा कि कैलेंडर में जिले भर की धरोहर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हंै। जिसके लिए आपको बधाई देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 220