नप कर्मचारियों ने चाइनीज मांझे में उलझे पक्षी बगुले की बचाई जान

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सिराली। शुक्रवार 17 जनवरी की शाम 7 बजे नगर के पुराना बस स्टैंड चौपाटी के पास एक बगुला चाइनीज मांझे की चपेट में आकर नीलगिरी पेड़ की ऊंची शाखा पर उलझ गया। आसपास के नागरिकों ने पंछी को पेड़ की शाखा में उलझा देख सोशल मीडिया का सहारा लिया। इनमें वेद प्रकाश शर्मा, विकास शिंपी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर पक्षी के लिए मदद की गुहार लगाकर मैसेज वायरल किया। इसके बाद कुछ ही देर में नगर परिषद के कर्मचारी चौपाटी पहुंचे और बिजली खंभे सुधारने वाले वाहन की हाइड्रोलिक ट्राली की सहायता से नीलगिरी पेड़ की ऊंची शाखा पर मांझे में उलझे पक्षी को सुरक्षित नीचे उतारकर छोड़ा।

चाइनीज मांझे का हो रहा उपयोग

नगर में चाइनीज मांझा बेरोकटोक धड़ल्ले से बिक रहा है। प्रतिबंध और आए दिन दुर्घटनाओं की जानकारी के बाद भी इस पर जिम्मेदार रोक नहीं लगा रहे। कई बार पतंगबाजों की पतंग कटने के बाद यह मांझा पेड़ की शाखाओं में पक्षियों की मौत का कारण बनता है, तो कई बार वाहन चालक इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!