समिति पंजीयन कराया, जल्द खोला जाएगा बैंक खाता

schol-ad-1

 

बलाही समाज हंडिया समिति की बैठक में दी जानकारी

अनोखा तीर, हरदा। मां नर्मदा क्षेत्रीय बलाही समाज हंडिया समिति की हंडिया स्थित बलाही समाज की धर्मशाला में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष रामदयाल साकले ने बताया कि मां नर्मदा क्षेत्रीय बलाही समाज हंडिया के नाम से समिति का पंजीयन कराया गया है। जिसमें 11 पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल है। अब यह पंजीकृत समिति समाज की हंडिया स्थित धर्मशाला का संचालन करेगी। साथ ही धर्मशाला के शेष निर्माण कार्य पूर्ण कराएगी। बैठक में सर्व सम्मति से तीन प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें जल्द पंजीकृत समाज की समिति का बैंक खाता खुलवाया जाएगा। इसके साथ ही धर्मशाला की भूमि को पदेन अध्यक्ष एवं सचिव के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। संरक्षक एवं धर्मशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री जागेश्वर निमारे ने कहा की राजस्व रिकॉर्ड में मेरे नाम के स्थान अब पंजीकृत समिति के पदेन अध्यक्ष का नाम दर्ज कराया जाए इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दी पंजीकृत समिति के संरक्षक आरडी शिंदे ने बताया कि समाज के लोगों नर्मदा के तट पर स्थित हंडिया में समाज की धर्मशाला का लाभ मिल सके। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। समिति के सचिव अधिवक्ता सुखराम बामने ने बताया कि जल्द समिति द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तारीख जल्द निर्धारित की जाएगी। बैठक में सुखराम मोहे, रामविलास खंडेल, सुरेश साकले, धर्मेंद्र शिंदे आदि मौजूद रहे।

समाज के विधायकों से लिया जाएगा सहयोग

वर्ष 2024 के नववर्ष मिलन समारोह में आष्टा से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, खंडवा विधायक विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा घोषित राशि धर्मशाला के निर्माण के लिए ली जाएगी। इसके लिए समाज के दोनों विधायकों समिति का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। इसके साथ ही सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष साकले ने बताया कि समिति का बैंक खाता खुलने के बाद सभी लेन-देन आनलाइन या चेक के माध्यम से किए जाएंगे

Views Today: 2

Total Views: 180

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!