विकसित मप्र के सपने को साकार करने विकसित हरदा पर आयोजित हुआ जन संवाद

 

स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्वच्छता को लेकर दिए कई सुझाव

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागृह में विकसित मध्यप्रदेश २०४७ को लेकर शासल निर्देशानुसार २०४७ विकसित हरदा पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद जनप्रतिधियों सहित लोगों ने भाग लिया और अपने सुझाव नपा सीएमओं को दिए। २०४७ में विकसित हरदा के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्वच्छता से लेकर चौराहा का सौंदार्यीकरण, खेल मैदान, सड़कों का चौड़ीकरण, वाहन पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा एयरपोर्ट, सोलर ऊर्जा,बंद पड़े उद्योंगो को चालू कराना, कचरा रिसाइकल यूनिट होना, बाजर में ई रिक्शा का संचालन, नशामुक्त हरदा जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव इस जन संवाद कार्यक्रम में दिए गए। कार्यक्रम में नपा सीएमओ कमलेश पाटिदार ने बताया कि जन संवाद में बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव मिले है, जिनसे २०४७ तक हरदा को एक विकसित शहर बनाने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित सभी पार्षद और नागरिक उपस्थित थे।

Views Today: 6

Total Views: 266

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!