–नाली में भरा पानी, बच्चों के गिरने की आशंका
अनोखा तीर हरदा। शहर में शकूर सत्तार कालोनी में एक माह १० दिन पहले नगर पालिका द्वारा ठेकेदार से मकानों के सामने नाली खुदवाई गई थी। जिसकों अभी तक वापस नहीं बनाया गया। मंगलवार को इसकी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे सोहनलाल उमरिया ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि यह नाली करीब तीन से चार फूट गहरी खोदी गई है। जिसको एक माह बीत जाने के बाद भी वापस नहीं बनाया जा रहा है। जिसके चलते अब इसमें पानी भरा रहता है। जिससे वहां खेलने वाले बच्चों के गिरने का डर बना रहता है वही घरों से बाहर निकलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली के खुदे होने के कारण वाहनों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। आज जनसुनवाई में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई है। जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही नाली बनवाने का आश्वासन दिया है।
भू-स्वामी अधिकार दिलाने की मांग
उड़ा स्थित वार्ड क्रमांक ३५ के पार्षद शिवरती गीते सहित रहवासियों के द्वारा जनसुनवाई में भू-स्वामी अधिकार दिलाने हेतु आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि १७ अगस्त २०२१ को रहवासियों को भूमि स्वामी अधिकार दिलाने हेतु कैम्प लगाया गया था। जिसमें भूमि स्वामी अधिकार प्रमाण पत्र बनाने हेतु वार्ड के लोगों से १३५ रुपए लेकर रसीद भी दी गई थी और सर्वे किया गया था। लेकिन आज तक कई लोगों को भूमि स्वामी अधिकार प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए है। हमारी मांग है कि वार्ड के लोगों को भूमि स्वामी अधिकार प्रमाण पत्र जल्द दिए जाए। जिससे की उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। आवेदन में पार्षद के अलावा वार्ड के १५ लोगों के हस्ताक्षर किए गए।
Views Today: 2
Total Views: 358