बैतूल : लोकमाता देवीके अहिल्याबाई होल्कर 300 वे जन्म वर्ष के अवसर पर 21 जनवरी 2025 को बैतूल जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्यगाथा की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति में 45 कलाकार प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल को नोडल अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैतूल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Views Today: 2
Total Views: 190