अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मल-जल प्रबंधन तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा बैठक में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकायों को संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक में गड्डे या टैंक खाली कराने संबंधी दरें एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी की जानकारी के लिये तीनों जनपद पंचायतों तथा चारों नगरीय निकायों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण इवने ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर शौचालयों के गड्डे, सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मल-जल के प्रबंधन हेतु टैंक अथवा गड्डो को खाली कराने के लिये नगरीय निकायों के पास उपलब्ध डीस्लजिंग वाहनों का उपयोग किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जिस व्यक्ति को शौचालय का टैंक या गड्डा खाली कराया जाना है, वो नगरीय निकायों के पास उपलब्ध डीस्लजिंग वाहन के माध्यम से गड्डे को खाली करा सकेंगे। गड्डे को खाली कराने का व्यय स्वयं हितग्राहियों द्वारा किया जाएगा। गड्डे खाली कराने हेतु दूरभाष नम्बर जारी किए जाएंगे। सभी ग्राम पंचायतों में मोबाईल नम्बर तथा निर्धारित शुल्क का विवरण दिवारों पर लिखवाए जाएंगे, ताकि आसानी से ग्रामीणों द्वारा संपर्क किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इवने ने बताया कि नगरीय निकायों के साथ अभिशरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने पंचायत परिक्षेत्र में प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित करके उसे संग्रहित करेंगी। प्रत्येक घर, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, हाट बाजार आदि प्लास्टिक अपशिष्ट कलेक्शन के लिए ग्राम पंचायत रूट चार्ट एवं टाईम टेबल तैयार करेंगी तथा तदानुसार प्लास्टिक का संग्रहण कर नगरीय निकायों या विकास खण्ड स्तर पर स्थित एमआरएफ तक प्लास्टिक को पहुंचायेगी तथा विकासखण्ड स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों का प्लास्टिक संग्रहित कर नगरीय निकायों को उपलब्ध कराया जाएगा। नगरीय निकाय प्राप्त प्लास्टिक अपशिष्ट को रिसायकलर्स को उपलब्ध कराएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 220