हरदा नपा पर लापरवाही का आरोप, वार्डों की हो रही दुर्दशा : रोचलानी
अनोखा तीर, हरदा। नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने वार्ड नंबर 24 के इंद्रलोक कॉलोनी की सड़कों की बदहाली और नगर पालिका की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया पर एक पत्रकार द्वारा साझा की गई पोस्ट का संज्ञान लेते हुए उन्होंने नगर पालिका प्रशासन और पार्षद ओम प्रकाश मोरछले को आड़े हाथों लिया। इंद्रलोक कालोनी के निवासी पार्षद और प्रशासन से परेशान होकर खुद सड़कों का निर्माण करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
अमर रोचलानी ने कहा, नगर पालिका को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर वार्ड नंबर 24 की खराब सड़कों को दुरुस्त करना चाहिए और जनता को राहत दी जानी चाहिए। शहर के हर वार्ड में यही स्थिति है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, नालियां चोक हो चुकी हैं, और सड़कों की मरम्मत न होने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इंद्रलोक कॉलोनी की समस्या अकेली नहीं है। हरदा नगर के अधिकांश वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़कों पर गड्ढे, नालियों में कचरा, और चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है। यह सब नगर पालिका की घोर लापरवाही को दर्शाता है। रोचलानी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही वार्डों में सफाई व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे जनता के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 384