रासेयो सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

 

अनोखा तीर, हरदा। लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भुन्नास में 6 जनवरी से 12 जनवरी तक सात दिवसीय इकाई विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवक और स्वयं सेविकायें भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वयंसेवक विद्यार्थी शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे, जिनमें प्रार्थना, रैली, शिविर की साफ-सफाई, पोस्टर निर्माण, ध्वजारोहण और ग्रामीणों को जागरुक करना शामिल है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव खरे ने शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं और स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!