नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए रोचलानी को सिंधी समाज ने किया सम्मानित

 

अनोखा तीर, हरदा। बुरहानपुर स्थित श्री परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बुरहानपुर और सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल के संयुक्त आयोजन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विकास और युवाओं की उन्नति पर केन्द्रीत कई गतिविधियां आयोजित की गई। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी को सिंधी समाज ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने समाज के समक्ष वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। सामूहिक विचार-विमर्श के माध्यम से समाज की उन्नति के लिए नई योजनाओं पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश में अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाले युवाओं ने अपने अनुभव और संघर्ष की कहानियां साझा की। उनकी प्रेरक कहानियों ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। देश-विदेश से आए 400 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को उनके विशिष्ट योगदान और सफलता के लिए सम्मानित किया गया। इनमें आईपीएस अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, डॉक्टर और अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान युवा शामिल थे। कार्यक्रम में नगर पालिका हरदा के नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी को सिंधी समाज की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उनके नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 220

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!