तिमिर हरणी संस्था ने वनांचल में निराश्रितों को बांटे गर्म कपड़े

 

अनोखा तीर, टिमरनी। यूथ, तिमिर हरणी संस्था के कार्यकर्ता रविवार को वनांचल के ग्राम पोन्साढाना और बोरपानी पहुंचे। जहां उन्होंने इन ग्रामों में गर्म कपड़े, जैकेट, चप्पल आदि का वितरण किया। द्वितीय चरण के वितरण में यूथ संस्था परिवार सदस्यों के साथ प्रारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा दिनेश अग्रवाल द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को कंबल प्रदान कर किया गया। वितरण अभियान में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पिकअप वाहन से सामग्री प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन चैन्नई से इंजिनियरिंग कर रहे कृष्णा गोयल, सिद्धार्थ अग्रवाल, अनय साकल्ले, हृदय गूर्जर, वेदांत अग्रवाल ने किया। वहीं वनांचल के बच्चों के साथ संवाद रश्मि अग्रवाल, नीलिमा गूर्जर, डॉली गोयल, नेहा अग्रवाल और रजनी जैन ने किया। घर-घर जाकर बच्चों को वितरण स्थल तक लाने की जिम्मेदारी हिरदेश गुर्जर, मनु अग्रवाल, नेहल गर्ग, ईरा अग्रवाल और केशवी अग्रवाल ने निभाई। चिकित्सक दंपती डॉ.रितेश और डॉ.शीतल अग्रवाल ने छोटे बच्चों की माताओं को ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव संबंधी समझाईश दी। पोंसाढाना में चौपाल पर एक माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को गर्म कपड़े जैकेट महिला मंडल की सदस्यों ने पहनाएं। जिनमें नेहा अग्रवाल, पूजा गर्ग, निधि गौर, माधुरी दोगने, अंबिका साकल्ले, दोगने, रक्षा अग्रवाल शामिल रहीं। बच्चों का चप्पलों का वितरण भी किया गया। दल में शामिल बच्चों ने वनवासी समुदाय की संस्कृति और रहन सहन के बारे में जानकारी प्राप्त की। आदिवासी समुदाय के त्यौहार, लोक नृत्य और लोक गीतों पर चर्चा भी की। वन विभाग और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहें। उन्होने वन क्षेत्र के बारे में जानकारी बच्चों को दी। इंदौर में अध्ययनरत वैष्णवी अग्रवाल और भोपाल में पढ़ रही अनन्या साकल्ले ने बताया कि वनांचल में जीवन अत्यंत कठिनाईयों से भरा हुआ है, बच्चों और बुजुर्गों से बात कर उनके साथ सामग्री शेयर कर हम सभी को बहुत अच्छा लगा। बच्चों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि सीमित संसाधन में कैसे खुश रहा जा सकता है यह सीखने को भी मिला। ज्ञात हो कि यूथ संस्था द्वारा विगत रविवार को वनांचल के ग्राम रातामाटी, बिटिया, जूनापानी और दिदम्दा में बच्चों को गर्म कपड़े, बुजुर्गों को कंबल के साथ चप्पलों का वितरण प्रथम चरण में किया गया। संस्था द्वारा छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी जैकेट/स्वेटर का वितरण भी किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!