शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यायालय ने किया १० हजार का जुर्माना

 

यातायात पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ाया था युवक

अनोखा तीर, हरदा। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को नशे की हालत में पकड़ा था। जिसे न्यायायल पेश किया गया था। जहां न्यायालय द्वारा वाहन चालक पर दस हजार का जुर्माना किया गया है। गौरतलब है कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक अनिल जाट को नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसका ब्रीथ एनालाइजर मशीन से परीक्षण किया गया और चालक के शराब के नशे में वाहन चलाने की पुष्टि होने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर वाहन जप्त कर लिया गया। वहीं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया था। जहां से वाहन चालक पर न्यायालय द्वारा दस हजार का जुर्माना किया गया।

आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही

 थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाते समय चालक वाहन पर संपूर्ण नियंत्रण नहीं रख पाता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर चालक को माननीय न्यायालय पेश किया गया था। यातायात पुलिस द्वारा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 63 चालान बनाकर 22 हजार 100 रुपए का समन वसूल किया गया है। साथ ही चालानी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!