अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को सुबह खंभे पर बिजली की लाइन सुधारते समय एक युवक की करंट लगा और उसकी मौत हो गई। युवक बिजली ठेकेदार के पास काम करता था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीपाल उम्र26 वर्ष निवासी दमोह एक ठेकेदार के पास कार्य करता था। सोमवार सुबह वह बालागांव में बिजली के खंभे पर लाइन सुधारने का काम कर रहा था। इस दौरान वह एलटी लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Views Today: 4
Total Views: 270