–सिर्फ बेटी वाले परिवारों को मिलेगी प्राथमिकता व डिस्काउण्ट की सुविधा
अनोखा तीर, हरदा। जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ‘रेवा शक्तिÓ कार्यक्रम बेटी बचाओ दिवस पर प्रारम्भ किया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को ‘रेवा शक्तिÓ कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और इस अभियान को बेहतर बनाने के लिये मीडिया प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ऐसे परिवारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनमें कि सिर्फ एक या दो बेटियां ही हैं। ऐसे परिवारों को शामिल करते हुए ‘हरदा डॉटर्स क्लबÓ गठित किया जाएगा। ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं की मदद से हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ‘हरदा डॉटर्स क्लबÓ के परिवारों के सदस्यों को ‘कीर्ति कार्डÓ जारी किए जाएंगे। इन कार्ड धारकों को निजी अस्पतालों में उपचार कराने, बसों में सफर करने, होटल व रेस्टोरेंट में खाने, प्रायवेट स्कूलों व कॉलेजों में बेटियों के एडमिशन के मामलों में डिस्काउंट की सुविधा दिलाई जाएगी। साथ ही बेटियों को स्टेशनरी क्रय करने पर तथा किराना की दुकानों पर सामग्री क्रय करने पर भी डिस्काउंट दिलाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों, तहसील कार्यालय में ‘कीर्ति कार्नरÓ स्थापित किए जाएंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम में बिना इंतजार के प्राथमिकता से कीर्ति कार्ड धारकों की समस्याएं सुनी जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि न केवल हरदा बल्कि इन्दौर, भोपाल जैसे शहरों में भी कीर्ति कार्ड धारकों को डिस्काउण्ट की सुविधा दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा। बेटियों के माता पिताओं का सम्मान किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी बेटियों को दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि बेटियों के माता पिता गौरवान्वित महसूस करें। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी। हरदा शहर में लाड़ली पार्क और रेवा शक्ति चौक भी विकसित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदा द्वारा ‘रेवा शक्तिÓ अभियान का समर्थन किया गया है और कीर्ति कार्ड परिवारों की स्वास्थ्य जांच शुल्क में रियायत देने का निर्णय लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने इस दौरान बताया कि ‘हरदा डॉटर्स क्लबÓ में शामिल करने के लिये अब तक 1008 परिवार चिन्हित कर लिए गए हैं।
Views Today: 2
Total Views: 142