अनोखा तीर, हरदा। प्रयास रोगी सहायता सेवा संस्था समिति द्वारा पंचदिवसीय मानस पंचामृत विषय पर केन्द्रित श्रीरामचरित मानस का आधार लेकर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अप्रतिम व्याख्यान के व्याख्याता देश के मूर्धन्य ओजस्वी मानस पुराण प्रवक्ता पं. श्याम मनावत उज्जैन रहेंगे। यह कार्यक्रम 5 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 से स्थानीय जीपी मॉल के बाजू में आयोजित किया जाएगा। आधुनिक ज्वलंत विषयों की वर्त. संदर्भ में रोचक एवं प्रासंगिक व्याख्या समाधान श्रवण हेतु आप सभी मानस प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। पं. मनावत अपनी विशिष्ट एवं सारगर्भित व्याख्यान शैली के लिए देश भर में जाने जाते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 126