मप्र बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनाव : पैनल बनी, आज दिग्गज करेंगे विमर्श

 

रवि अवस्थी, भोपाल। मप्र भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रायशुमारी में मिले नामों को उनके प्रस्तावकों की संख्या के आधार पर आधार पर पैनल बनाए गए। प्रत्येक पैनल में 3-3 नाम शामिल होना बताया जा रहा है। पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रभारी सरोज पांडे की मौजूदगी में गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बैठक होगी। इसमें पैनल में शामिल नामों पर विमर्श बाद हर जिले से एक नाम पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये नेता जिलेवार निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बताया जाता है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेंद्रसिंह भी कल ही भोपाल आएंगे। वह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

नामों का एलान इसी हफ्ते

माना जा रहा है कि एक-दो दिन में सभी पैनलों पर विमर्श के बाद सभी साठ जिलाध्यक्षों के नाम तय होंगे और 4 व 5 जनवरी तक इनके नामों का ऐलान संभव है। बताया जाता है कि उम्र के क्राइट एरिया व पिछले परफार्मेंस के लिहाज से दर्जनभर से अधिक जिलाध्यक्षों को रिपीट भी किया जा सकता है और इन सभी का कार्यकाल तीन साल ही रहेगा।

मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष

पार्टी को इसी माह नया प्रदेशाध्यक्ष भी मिल सकेगा। जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 जनवरी तक नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार की तरह इस बार भी यह पद सामान्य वर्ग के खाते में जा सकता है।

होंगी राजनीतिक नियुक्तियां

प्रदेश स्तर की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी माह प्रदेश के निगम-मंडलों में भी राजनीतिक नियुक्तियां होने के संकेत हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व इसे लेकर पहले ही हरी झंडी दे चुका है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते साल 14 फरवरी को सभी 45 निगम-मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया था। इसके बाद से नई नियुक्तियों को लेकर कयासबाजी जारी रही।

Views Today: 2

Total Views: 172

Leave a Reply

error: Content is protected !!