–छात्र-छात्राओं ने ग्राम में लगाए नारे, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का दिया संदेश
अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार हरदा डिग्री कालेज हरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों छात्र छात्राओं द्वारा समग्र विकास पर गोद ग्राम रूपीपरेटिया में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति, शिक्षा साक्षरता, जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामीणो से ग्राम विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की गईं। ग्राम रूपीपरेटिया में रैली में नारे लगाकर लोंगो को जागरूक किया एवं ग्राम में शासकीय माध्यमिक शाला रूपीपरेटिया के बच्चों को स्वच्छता के बारे समझाया गया। ग्राम की महिलाओ से भी समग्र विकास चर्चा की गईं। इस अवसर पर हरदा डिग्री कालेज हरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं गोद ग्राम प्रभारी प्रो. सतेन्द्र सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ.मनोरमा चौहान, सहायक प्राध्यापक समाजकार्य नीरज गुर्जर, ग्राम रूपीपरेटिया के सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद गौर, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक शैलेश गोस्वामी सहित हरदा डिग्री कालेज हरदा के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 244