सरस्वती शिशु मंदिर ने मनाया वार्षिकोत्सव

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त के संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, सहायक संचालक व प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल एवं नर्मदापुरम् विभाग के विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदा नगर बाल विकास समिति, हरदा के अध्यक्ष जगदीश टांक ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने उपस्थित भैया-बहिनों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सामाजिक स्तर पर जो घटनाएं घटित हो रही हैं, वो बहुत ही चिंताजनक और विचारणीय हैं। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की अत्यंत आवश्यकता है। यह कार्य विद्यालय और परिवार दोनों का है। श्री महेश्वरी ने अपने उद्बोधन में सरस्वती शिशु मंदिर योजना के वैशिष्ट पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, सहायक संचालक बलवंत पटेल एवं समिति अध्यक्ष जगदीश टांक ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ऊं एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। सरस्वती वंदना के उपरांत समिति सचिव आलोक जैन ने अतिथियों का परिचय कराया एवं कन्या भारती व किशोर भारती के भैया-बहिनों ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप केकरे ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं आगामी योजना की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया।अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् नन्हे-मुन्ने भैया-बहिनों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कैलाश पाण्डे को उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा कक्षा पंचमी की बहिन जया मालवीय एवं कक्षा अष्टमी की बहिन आस्था खरे को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान प्रदान किया। साथ ही मंचीय प्रस्तुति देने वाले सभी भैया-बहिनों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति पदाधिकारी व सदस्य अनिरुद्ध तंवर, अंकुर अग्रवाल, श्रीमती निगम वाजपेयी, मगनलाल धनगर, अजय तंवर, विक्रमादित्य टांक, आशीष शर्मा, डॉ.प्रभुशंकर शुक्ल, आचार्य परिवार और भैया-बहिनों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी मालवी ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Views Today: 2

Total Views: 292

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!