राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम संपन्न

 

अनोखा तीर, हरदा। खाद्य विभाग हरदा के द्वारा मंगलवार को स्थानीय सहकारी बैंक में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को जागरुक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरदा के जिलाध्यक्ष जौहरी कमल सोनी, खाद्य विभाग हरदा से प्रशांत, शैलेंद्र चौरे, संदीप विश्वकर्मा, श्री कामले एवं ग्राहक पंचायत हरदा से संजय थाटे, प्रहलाद नागवे, ओमप्रकाश जाट, मदनलाल सोनी, अमित कैथवास, रितेश भावसार, रामशंकर बुनकर प्रदेश उपाध्यक्ष दैनिक वेतन मजदूर संघ, रितेश राजपूत, राजेश सालुंके उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजय थाटे ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा देश भर में ग्राहक हित में की गई जानकारियां विस्तृत रूप में दी। जौहरी कमल सोनी ने देश के सराफा बाजार में लागू किए गए हॉलमार्क कानून के ऊपर ग्राहक हित में विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें असली नकली हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी की पहचान अपने मोबाइल से कैसे करें, इसका लाइव प्रैक्टिकल कराया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राहक पंचायत हरदा द्वारा, हॉलमार्क की पहचान के लिए, जागरूक ग्राहकों के हित में निशुल्क मैग्नीफाइंग ग्लास का वितरण भी किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 166

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!