नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

schol-ad-1

 

 

नुक्कड़ नाटक के जरिए पुलिसकर्मी और परिवार को किया जागरूक  

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी- कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यों हेतु नशा मुक्ति, बेहतर शारीरिक पोषण, आहार , मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जिला चिकित्सालय के मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक ठाकुर, शुभांगी और डॉ.याशिका द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई तथा नशा करने से होने वाले शारीरिक नुकसान एवं बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही एनजीओ से सुरेंद्र सिंह चौहान परामर्शदाता जनजागरूकता परिषद हरदा, नीरज गुर्जर प्रयास सामाजिक न्याय संस्था ने बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के संबंध में पुलिस परिवार को व्याख्यान देते हुये नशा न करने का संकल्प दिलाया । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनजीओ सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए नशे के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में आरडी प्रजापति अति पुलिस अधीक्षक, सुनील लाटा डीएसपी अजाक, अरुणा सिंह, रजनी सिंह गुर्जर सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 6

Total Views: 228

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!