13 घंटे तक नॉन स्टॉप गाये मोहम्मद रफी के नगमे

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के जीपी मॉल के पास रविवार को शहर के गायकों ने 101 गीतों को गाकर मोहम्मद रफी का 100वां जन्मदिन मनाया। अलग-अलग गांवों सहित जिला मुख्यालय पर रहने वाले गायकों ने सुबह सात बजे से मंच के माध्यम से मो.रफी के गाय हुए नगमों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजक एवं गायक राजेश सालुंके ने बताया कि आयोजन में दस साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग लोगों ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। इसमें पिता-पुत्र, मा-बेटी एवं नानी और नाती की जोड़ियों ने भी मंच पर गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कई ऐसे गायक भी हैं जिन्हें अपने गीतों को गाने का अवसर नहीं मिल पाता, हमने ऐसे कलाकारों को मंच दिया। उन्होंने बताया कि आयोजन में शामिल होने हरदा के साथ साथ नर्मदापुरम, खंडवा, जबलपुर एवं मुंबई के गायकों ने भी अपनी मधुर आवाज में गीत गाकर मो रफी साहब को याद किया। राजेश सालुंके ने बताया कि शाम के समय केक काटकर अतिथियों की मौजूदगी में गीतकार मोहम्मद रफी साहब का जन्मदिन मनाया गया। रात 8 बजे से लाइव आर्केस्ट्रा में शहर के नागरिकों को मो.रफी के चर्चित गीतों को सुनाया गया।

Views Today: 2

Total Views: 296

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!