कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत

schol-ad-1

 

सायबर अपराध, महिला अपराध सुरक्षा और यातायात नियमों की दी जानकारी

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोल रूम विजिट कराई गई। जहां उन्हें डायल 100 की कार्यप्रणाली व शहर में लगे सर्विलांस कैमरों से शहर में चल रही गतिविधियों पर निगरानी के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रभारी रेडियो एसएन मेहरा, सब इंस्पेक्टर नारायण अग्निहोत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु बताया गया की सबसे पहले लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए की साइबर अपराध क्या है। जैसे वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट,वॉइस चेंजर, लोन, गेमिंग, ऑनलाइन एप्लीकेशन, शेयर ट्रेडिंग, इनाम, महंगी चीजें सस्ते में देने का लालच, फेक फेसबुक, इंस्टाग्राम से रुपयों की मांग, फर्जी अश्लील वीडियों काल आदि माध्यम से लोगों को कैसे डराकर फसाया जा रहा है की जानकारी दी गई । साथ ही छात्राओं को महिला अपराध एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई। छात्र -छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। जिसमें मुख्यत: हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने , तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने की समझाईश दी गई एवं नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।

Views Today: 10

Total Views: 362

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!