नर्मदा रोड स्थित बेकरी में हुई चोरी की वारदात, नगद और मोबाइल चुरा ले गए बदमाश

schol-ad-1

विकास पवार बड़वाह – खंडवा रोड स्थित खंडेलवाल बेकरी पर शनिवार मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहा अज्ञात चोर दुकान की शटर का नकुचा तोड़कर काउंटर के गल्ले में रखे हजारों रुपए लेकर रफूचक्र हो गए। हालांकि की इस वारदात की गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमे एक टोपी पहने बदमाश गल्ले को आरी से काटते हुए नजर आ रहा हैं। गल्ले तोड़ने बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना फुटेज अनुसार रविवार तड़के 4 बजे की है। खंडेलवाल बेकरी के संचालक मयंक खंडेलवाल ने बताया कि वे दो दिन से इंदौर थे।परिवार के अन्य सदस्य व वर्कर बेकरी संभाल रहे थे। प्रतिदिन की तरह नियमित समय पर रात में दुकान बंद की गई थी।लेकिन जब सुबह दुकान आए तो शटर का नकुचा टूटा दिखा। जबकि काउंटर के दराज भी बिखरे हुए थे। गल्ला टूटा होने के साथ उसमें रखी करीब दो दिन की सिल्क जो करीब 67 हजार रूपये थी। वो भी बदमाश चोरी कर ले गए। साथ ही दुकान का एक मोबाईल भी चोर साथ ले गए।घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है।सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जिसके आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Views Today: 18

Total Views: 192

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!