असाक्षरों को अध्ययन केंद्र में पढ़ने के लिए किया प्रेरित  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। उल्लास नव भारत साक्षरता अंतर्गत शनिवार को विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता हरदा मुकेश बारवे, अक्षर साथी राजेश भुसारे द्वारा ग्राम रमजानपुरा ग्राम पंचायत बैड़ी में असाक्षरों को अध्ययन केंद्र में पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि अक्षर पौथी के माध्यम से कितनी आसानी से रोचक ढंग से हिंदी पढ़ना, जोड़, घटाना कर सकते है। आप अपने घर में पढ़े लिखे बच्चों से भी पढ़ना सिख सकते हैं। पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। बस कोशिश करना है ओर पढ़ लिख कर समाज में आप एक उदाहरण पेश कर सकते हो कि किसी भी उम्र में पढ़ाना सिख सकते हैं। सभी असाक्षर लोगो ने पढ़ना सीखने के लिए मुठी बांधकर संकल्प लिया कि हम जरूर पढ़ेंगे ओर अपने जीवन को सफल बनायेंगे

Views Today: 4

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!