कंडम भवनों में आई दरार

schol-ad-1

आखिर कब खुलेगी जिम्मेदारों की आखें,प्रशासन व ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान

दैनिक अनोखा तीर, हरदा / हण्डिया ।जिला कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा सभी तहसीलों में कंडम पडे वर्षों पुराने मकानों को जमीदोज करने के सभी तहसीलदारों व ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों निर्देश दिए जाने के बावजूद भी इसके अभी तक कंडम भवनों को जमीदोज नहीं किया गया है। जिससे कभी भी हादसे घटित होने का अन्देशा बना हुआ है।

बताया जाता है कि हंडिया  मस्जिद के पीछे एक मकान की दीवार पिछले कई सालों से क्षति ग्रस्त हालत में पड़ी है। इस मार्ग पर आये दिन भिलालापुरा के रहवासियों का आना जाना लगा रहता है। ग्राम पंचायत के पुराने भवन का हिस्सा तथा पुराने पुलिस थाना भवन कि छत एवं तहसील के पीछे कंडम  पडे प्रधान पाठक के क्वाटर में भी दरारें आ गई है। ग्रामीणों द्वारा इस सम्बन्धमें अनेक मर्तबा अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Views Today: 6

Total Views: 260

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!