नर्मदापुरम में ‘रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेवÓ 7 दिसम्बर को  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रोत्साहन एवं उन्नति को बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन 7 दिसम्बर को आई.टी. आई. कैम्पस, इटारसी रोड, नर्मदापुरम में किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सचिन रोमड़े ने बताया कि हरदा जिले में पर्यटन, खनिज संसाधन, कृषि उद्यानिकी एवं उद्योग क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है। उन्होने बताया कि हरदा जिले में माँ नर्मदा के तट पर स्थित जोगा का किला, मकड़ई का किला, तेली की सराय जैसे ऐतिहासिक धरोहर पर्यटन से जुड़े निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। इसके साथ ही कृषि प्रधान जिला होने के कारण हरदा जिले में मूंग, चना, सोयाबीन का बम्पर उत्पादन हर साल होता है, जिससे खाद्य प्रसंस्करण संबंधित उद्योगो के विकास की भी हरदा जिले में व्यापक सम्भावनाएं है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सचिन रोमड़े ने बताया कि नर्मदापुरम में आयोजित होने वाली रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए अब तक हरदा जिले के लगभग 1200 निवेशको ने रीजनल इण्डस्ट्री कानक्लेव में पंजीकरण कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत बॉस उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रीजनल इण्डस्ट्री कानक्लेव में बायर-सेलर मीट, मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा, प्रदर्शनी एवं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उद्योग, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, एक जिला एक उत्पाद, डेयरी निर्यात, पर्यटन आदि के क्षेत्र में नए अवसर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 190

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!