अब हरदा सुरजीत बजाज में भी उपलब्ध, 1980-90 के दशक का राजा बजाज चेतक
दैनिक अनोखा तीर, हरदा । भारत की अग्रणी 2-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम में पेश किया है। बेस मॉडल अर्बन की कीमत एक लाख रुपये और टॉप मॉडल प्रीमियम की प्राइस 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट में आगे वाले पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जबकि अर्बन वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक अंतर भी किए गए हैं । हरदा में पहली बार ईवी चेतक आते ही लोगों की पहली पसंद बनने लगा है। सुरजीत बजाज शो-रूम के संचालक सुरेश विधानी ने बताया कि हमारा बजाज का विश्वास नए लुक में लौटा आया है। लांच के पहले ही दिन सैंकड़ों ग्राहक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि 80-90 के दशक तक बजाज के स्कूटर का राज रहा है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक लांच किया है। इसकी खासियत यह है कि बाजार में सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। मात्र 4.30 घंटे में इसकी बैटरी फुल जार्च हो जाती है। एक बार जार्च करने पर स्कूटर 80-100 किमी तक चलता है। इस स्कूटर की बैटरी की तीन साल की गारंटी है। अन्य व्हीकल जहां वारंटी देते हैं, बजाज बैटरी की गारंटी दे रहा है।
जाने पूर्ण जानकारी : मेटल बॉडी से बने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन पुराने चेतक जैसी रखने की कोशिश की गई है। इसके साइड बॉडी पेनल को थोड़ा चौड़ा रखा गया है जो इसे रेट्रो लुक देते हैं। इसकी हेडलेंप और टर्न इंडिकेटर एलईडी हैं जबकि एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है और बजाज इसके लिए पहले साल फ्री डाटा भी मुहैया करा रही है। यह फीचर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के माध्यम से स्कूटर के साथ छेड़छाड़ करने या बैटरी चार्ज नहीं होने पर तुरंत स्कूटर ओनर को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी देगा। इस फीचर के जरिए स्कूटर की लोकेशन, चार्जिंग स्टेटस और शेष बैटरी चार्ज में तय की जाने वाली दूरी की जानकारी भी मिलेगी।
इस स्कूटर में ब्रशलेस डीसी मोटर दी गई है, जिसे 60.3एएच लिथियम आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 5.47 एचपी की पावर और 16 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बजाज के अनुसार ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर प्रति घंटा और स्पोर्ट्स मोड में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है। इसकी बैटरी को कन्वेंशनल 5 एम्पियर पावर सॉकेट से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक घंटे में इसकी बैटरी 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी इस स्कूटर पर बैटरी के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर के बैटरी की लाइफ 70,000 किलोमीटर जबकि इसका सर्विस इंटरवेल 12,000 किलोमीटर या एक साल है। बजाज चेतक की राइडिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें वेस्पा की तरह आगे वाले पहियों में लीडिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे वाले पहियों में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। कीमत के मोर्चे पर यह मुख्य प्रतिद्वंदी आथर 450 से थोड़ा सस्ता है।
Views Today: 8
Total Views: 492