अनोखा तीर, हरदा। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्राचार्य प्रो.विजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ताओं के रूप में डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. कृष्ण कुमार सातनकर तथा डॉ. गुरप्रीत कौर गांधी ने अपने विचार व्यक्त किए। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया तथा संविधान की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से संविधान दिवस का संदेश दिया एवं संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.अंतिमा कनेरिया, प्रो. सोनाली ठाकुर, डॉ.कविता पुनासे, डॉ. टीआर पटेल, भारती चंदेल, डॉ. अंजली जिझौतिया, नूर मोहम्मद, राजू पिपरदे, संतोष राठौर, संदीप कुंभकार, डॉ.धर्मिष्ठा निगवाल, गुणवंत मकोड़े आदि संकाय सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ.माया रावत ने किया तथा आभार कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता बिरला ने व्यक्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 168