ट्रेन में चोरी करने वाले खिरकिया के एक चोर को जीआरपी ने पकड़ा

-2 लाख के जेवर सहित मोबाईल और नगदी बरामद

अनोखा तीर, हरदा। आए दिन दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में मोबाईल, जेवर आदि की चोरी की घटना हो रही थी। जिसको लेकर जीआरपी पुलिस द्वारा सख्त चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जीआरपी द्वारा निगरानी करने और मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कई अपराधों में फरार खिरकिया के खेड़ीपुरा में रहने वाला शाकिर पिता जाकिर शाह को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा। उसने ट्रेनों में की जा रही चोरी की वारदातों को पूछताछ में स्वीकार किया और आरोपी के पास से चुराए गए सोने के पैंडिल, मोबाईल आदि जब्त किए। आरोपी ने स्वीकारा कि २२ मई को हरदा रेलवे स्टेशन से उसने लेडिस हैंड बेग चोरी किया था। 22 मई को ही जनता एक्सप्रेस में दीपांशु से नगदी 1 हजार रुपए, दो महिलाओं के लेडिस पर्स चोरी कर सोने की दो अंगूठी चुराई, इसी तरह 21 मई को एक लेडिस पर्स, चुराया था। इसी तरह उसने सचिव कुशवाह का एक मोबाईल भी चुराया था। जीआरपी पुलिस ने इस कार्यवाही में निरी आरएस चौहान, उपनि श्रीलाल पड़ारिया, सउनि जगन्नाथ धुर्वे, प्रआ कमल सिंह, कमलेश, हरिओम आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!