ट्रेन स्टॉपेज और हरदा-संदलपुर रेल लाइन को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

अनोखा तीर, हरदा। जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा आज मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें हरदा में ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई। जिसमें मंगला, कर्नाटक, सचखंड, नागपुर भुसावल पैसेंजर ट्रेन, पुणे दानापुर, अहमदाबाद बरौनी, नांदेड़ श्रीगंगानगर और खंडवा सनावद रेल लाइन शुरू हो गई तो हरदा से मोनो रेल शुरू की जाए सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सके। जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि आज हरदा संदलपुर रेल लाइन और हरदा ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई। हरदा संदलपुर रेल लाईन को लेकर पूर्व में ज्ञापन भी दिया गया है और आज फिर से ज्ञापन के रूप में रेल अधिकारी को अवगत कराया गया है। हरदा से इंदौर रेल सालों पुरानी मांग है जो कि हरदा की जरूरत है, बड़े शहर को मेट्रो जैसी सौगात मिल रही है और हरदा को 40 साल से एक रेल लाइन नहीं मिल पाई है। हरदा में ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए। हरदा को जिले बने 25 साल हो गए है परंतु का स्टॉपेज नहीं मिल पाया है। फाउंडेशन के सदस्य धीरज मुंद्रा ने कहा कि हरदा में जो प्रमुख मांग ट्रेन स्टॉपेज और हरदा रेल लाइन संदलपुर को लेकर ज्ञापन दिया गया है उस पर जोर देना चाहिए और यह मांग पूरी कर हरदा को इसका लाभ मिलना चाहिए। कैट व्यापारी अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हरदा में व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। अनीश अग्रवाल ने कहा कि हरदा से इंदौर रेल लाइन की मांग 40 साल से चली आ रही है अब समय को देखते हुए हरदा से संदलपुर रेल लाइन जुड़ना चाहिए। मनोज महालवार ने कहा जब तक रेल लाइन का कोई आश्वासन नहीं मिलता जब तक हरदा में अन्य ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए, जिससे लोग को फायदा होगा। इस मौके पर अनीश अग्रवाल, अमित तोषनीवाल, मनोज महालवार, धीरज मुंद्रा रामविलास शर्मा आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!