अनोखा तीर, हरदा। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने जन शिक्षा केंद्र शासकीय नगर पालिका हाईस्कूल हरदा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जन शिक्षा केंद्र की आश्रित 9 शालाओं के 48 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। उसमें से एकीकृत माध्यमिक शाला के 6 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, उसमें से 3 छात्र व छात्रा प्रथम स्थान ओर 1 छात्र द्वितीय स्थान पर रहा। मयंक पिता प्रवीण कक्षा 8वी गणित में प्रथम स्थान पर, सुमित पिता लालू विषय राजनैतिक प्रथम स्थान, मनीष पिता गबू कक्षा 6वी विषय इतिहास प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर महक पिता राजेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र छात्रा विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेंगे। छात्र छात्राओं का सहयोग मुकेश शर्मा, प्रधान पाठक सुनिता लौवंशी, माध्यमिक शिक्षक अतिथि शिक्षक श्रीमती ममता भंवरे ओर प्राथमिक शिक्षक ऋषि लौवंशी और अखलेश तारे ने मॉडल बनाने में सहयोग किया।
Views Today: 2
Total Views: 122