अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि वे संयुक्त दौरे करें तथा नियमित रूप से शांति समिति की बैठक अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित करें। उन्होंने सभी एसडीएम और एसडीओपी को, तथा पुलिस निरीक्षक व तहसीलदारों को हर माह में दो बार तहसील स्तर पर संयुक्त मीटिंग आयोजित करने के निर्देश भी दिए और कहा कि इस बैठक का कार्यवाही विवरण भी वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, वन मंडल अधिकारी अनिल चोपड़ा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया और आरडी प्रजापति भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बैठक में उपस्थित राजस्व व पुलिस अधिकारियों को पिछले दिनों सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित प्रमुख दुकानदारों, सभी निजी और सरकारी स्कूलों, अस्पतालों व नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप व पंचायत भवनों के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए संबंधित संचालकों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराध घटित होने पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसकी मॉनिटरिंग आसान होती है। उन्होंने सभी कार्यपालिका दंडाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तो जिले के कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी।
Views Today: 2
Total Views: 124