राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, राजस्व वसूली बढ़ाएं

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे जैसे लंबित राजस्व प्रकरणों को लोक सेवा अधिनियम की निर्धारित समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश भी बैठक में दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा के अलावा एसडीएम टिमरनी महेश बडोले, एसडीएम हरदा कुमार शानू देवडिया और एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें, और बार-बार अतिक्रमण करने वालों को जेल भेजने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू कर इस माह के अंत तक चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी दें। उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्व प्रकरण ऑफलाइन दर्ज न किया जाए, आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ही प्रकरण दर्ज व निराकृत किए जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि रीडर की लॉगिन पर कोई भी आवेदन एक भी दिन लंबित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों के निराकरण की भी बैठक में समीक्षा की।

Views Today: 2

Total Views: 256

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!