अनोखा तीर, हरदा। हरदा में रेत का अवैध परिवहन कर रहे माफिया ने रेत से भरी ट्रॉली को हाईवे पर खाली कर भाग गया। जिसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रॉली के पीछे सायरन बजाते हुए तहसीलदार की गाड़ी चल रही है। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर भगाते हुए बीच सड़क पर रेत खाली कर दी और मौके से भाग गया। इस संबंध हंडिया तहसीलदार वीरेंद्र ऊईक ने बताया कि यह 15 दिन पुराना वीडियो है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों पहले जब वो हंडिया से हरदा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम अतरसमा के पास गांव के अंदर एक व्यक्ति अवैध रूप से रेत की ट्राली लेकर खड़ा हुआ था। जब उससे पूछताछ की गई तो वह रेत की रॉयल्टी के कोई कागज नहीं दे पाया। जब उसे ट्रैक्टर ट्राली हंडिया थाने ले जाने के लिए कहा गया, तो वह हमारी गाड़ी के आगे धीरे-धीरे ट्राली लेकर चलने लगा। हमारी गाड़ी ट्रेक्टर के पीछे पीछे सायरन बजाते हुए चल रही थी। इस दौरान कुछ दूर चलने के बाद बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने चलती ट्रॉली का डाला बीच सड़क पर खोल दिया। ड्राइवर ने रफ्तार तेज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। तहसीलदार ऊईक ने बताया कि रेत माफिया रेत का अवैध कारोबार करने के लिए एक वाट्सएप गु्रप बना रखा है। जिसमें वह अधिकारियों और पुलिस के आने की सूचना एक दूसरे को देते है, ताकि उनके साथी उन्हें बचा सके।
Views Today: 2
Total Views: 114