हरदा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अधिवक्ता संघ एवं स्वास्थ्य विभाग, हरदा के संयुक्त तत्वाधान में 11 नवंबर सोमवार को जिला न्यायालय परिसर, हरदा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत ये वरिष्ठ नागरिक प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकते हैं। शिविर के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह द्वारा चिकित्सा अधिकारियों और उनकी टीम का गठन किया गया है।
सचिव जिला प्राधिकरण हरदा गोपेश गर्ग एवं जिला अधिवक्ता संघ सुदीप मिश्रा ने शिविर में पात्र व्यक्ति को अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित आकर अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।
Views Today: 4
Total Views: 406