अनोखा तीर, हरदा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को वृद्धाश्रम में जिला अस्पताल हरदा के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल के डॉ. कपिल पटेल, डॉ. राजेश सतीजा, डॉ. गिरिराज बड़ाने, डॉ. नवीन जैन एवं उनकी टीम द्वारा सभी वृद्धजनों का बी.पी, शुगर एवं सामान्य बीमारियों का परीक्षण तथा आंख, नाक, कान की जांच कर आवश्यकतानुसार, दवाईयां वितरित की गई। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से 1 वृद्ध को कान की मशीन एवं 1 वृद्ध को ब्लाईंड स्टिक उपलब्ध करायी गई। शिविर में आधार अपडेशन के लिए स्टॉल लगाकर वृद्धजनों के आधार कार्ड अपडेट किए गए ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपेश गर्ग ने उपस्थित वरिष्ठजनों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, संचालक वृद्धाश्रम बी.एस. राजपूत, पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती सुरेन्द्र कौर, श्रीमती आभा तिवारी, वृद्धाश्रम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Views Today: 4
Total Views: 62