अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाईÓ कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम करताना निवासी रूमणीबाई ने कलेक्टर श्री सिंह को उसकी भूमि संबंधी राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी को प्रकरण की जांच कर आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में लक्ष्मीनारायण निवासी सोनखेड़ी ने शिकायत की कि गांव के दबंग व्यक्तियों ने सरकारी गोहे पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे खेत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार हरदा को निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाकर खेत की ओर जाने वाला रास्ता खुलवाएं। हंडिया तहसील के ग्राम गुरदिया निवासी मुकेश बछानिया ने जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत की कि उसकी जमीन पर गांव के गणेश जाट ने कब्जा कर लिया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार हंडिया को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। खिरकिया निवासी किशोर राठौर ने कलेक्टर श्री सिंह से शिकायत की कि वार्ड नम्बर 8 में रोड निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी गुणवत्ता बहुत घटिया है, जिस पर उन्होने लोक निर्माण विभाग और एसडीएम खिरकिया को जांच कर संयुक्त रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
Views Today: 6
Total Views: 220