सतपुड़ा विद्युत गृह की यूनिट 11 ने लगातार 100 दिन चलने का रचा कीर्तिमान

schol-ad-1

अनोखा तीर, सारनी। मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी 250 मेगावाट की यूनिट नंबर 11 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार के अंतर्गत यूनिट नंबर 10 व यूनिट नंबर 11 विद्युत उत्पादन कर रही हैं। रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट नंबर 11 इस वर्ष 28 जुलाई से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 11 ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्धि हासिल की। इस यूनिट ने 99 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 88.69 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 8.45 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्धि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। यूनिट नंबर 11 ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी लगातार 236 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के यूनिट नंबर 11 के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्य-निष्पत्ति से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।660 मेगावॉट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई की होगी स्थापना मंत्रि-परिषद द्वारा मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 (410) मेगावाट) एवं विद्युत गृह क्रमांक 3 (420 मेगावाट) में स्थापित इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 में स्थित इकाई क्रमांक 6 एवं 7 (200 + 210 मेगावॉट) एवं विद्युत गृह क्रमांक 3 में स्थित इकाई क्रमांक 8 एवं 9 (2-210 मेगावॉट) द्वारा रूपांकित आयु पूर्ण कर ली गई हैं। ये इकाइयों लगभग 39 से 44 वर्षों से संचालन में हैं। इन इकाइयों की स्थिति एवं प्रदर्शन के दृष्टिगत मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा इन इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की चाही गई अनुमति मंत्रि-परिषद ने प्रदान की है। निर्णय अनुसार सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 एवं 3 में स्थित इकाई क्रमांक 6 से 9 (कुल क्षमता 830 मेगावॉट) को 30 सितम्बर, 2024 से रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। रिटायर (डी-कमीशन) इकाइयों का डिस्पोजल ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा। इन इकाईयों के स्थान पर 660 मेगावॉट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई (इकाई क्रमांक 13) की स्थापना के लिए मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा फिजिबिलिटी स्टडी करायी जाएगी।

Views Today: 4

Total Views: 262

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!