धूमधाम से मनेगी संत शिरोमणी श्री नामदेव जयंती, निकलेगा चल समारोह

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नामदेव समाज द्वारा सन्त शिरोमणी श्री नामदेव महाराज की जयंती बड़े ही उंमग और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। नामदेव समाज हरदा अध्यक्ष नारायण नामदेव ने बताया कि सन्त शिरोमणी श्री नामदेव महाराज की जयंती देव उठनी ग्यारस दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे नगर के जैसानी चौक के समीप विठ्ठल मन्दिर में हवन पूजन, आरती प्रसादी वितरण कर मनाई जाएगी। साथ ही संत शिरोमणी श्री नामदेव महाराज का चल समारोह निकलेगा जो कि बि_ल मंदिर से प्रारंभ होकर जैसानी चौक, मल्हार मंदिर, पोस्ट ऑफिस, चांडक चौराहा, घंटाघर होते हुए बि_ल मंदिर में चल समारोह का समापन होगा,जिसमे महिला पुरुष और बच्चे शामिल होंगे। नामदेव समाज के सचिव नीरज नामदेव ने बताया कि प्रसादी व स्वल्पाहार के बाद साल भर का लेखा जोखा व समाज हित कार्यो पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। नामदेव समाज अध्यक्ष नारायण नामदेव ने सभी सामाजिक बन्धुओ से आग्रह किया कि जयंती में शामिल होकर आरती एवं प्रसादी का लाभ अवश्य लें।

Views Today: 6

Total Views: 398

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!